M-tech ने अपना नया स्मार्टफोन TEZ4G 4G VoLTE लॉन्च कर दिया है बजट कैटगरी में लॉन्च नया स्मार्टफोन एंड्राइड मार्शमेलो 6.0 पर कार्य करता हैं। इस फ़ोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन इसे खास बनाते है। इस स्मार्टफोन की कीमत 4999 रुपए है स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2400 एमएएच की बैटरी है जिससे 11 घंटे तक टॉकटाइम प्रदान करने की उम्मीद है । और साथ ही यह 16 घंटे स्टैंड बाय प्रदान करेगा। यह फ़ोनTEZ4G देशभर में 20,000 रिटेल पॉइट के साथ ई-कॉमर्स साइट पर भी उपलब्ध है।
mtechmobileTEZ4G 4G VoLTE स्मार्टफ़ोन के फीचर
कंपनी ने यह फ़ोन 5 इंच की FVWGA आईपीएस डिस्प्ले के साथ पेश किया है यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमेलो 6.0. पर चलता है इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ का प्रोसेसर है बहतरीनस्पीड व गेम प्लेयिंग के लिए 1 जीबी रैम है इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है यह फोन 4G VoLTE से लैस है।
mtechmobile
अब बात करते है कैमरे की क्युकी कैमरा आज स्मार्ट फ़ोन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है इसमें फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो आपको बहतरीन फोटोग्राफी का अनुभव देगा सेल्फी व विडीयो कालिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 2400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5एमएम हैडफोन जैक दिया गया है। इस फ़ोन के बॉक्स में बैटरी के साथ हैंडसेट चार्जर एडाप्टर ईरफ़ोन यूएसबी केबल क्यूएसजी वारंटी कार्ड भी मिलेगा। तो अगर आप एक सस्ता व अच्छा स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहें है तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस प्राइस रेंज में आपको रेड्मी 4a व यू यूनिक 2 मिल जाएँगे जिनकी कीमत 5999 रूपए है जिसके सभी फीचर इससे बेहतर है।
Comments
Post a Comment