इंटेक्स Aqua S1 लॉन्च जाने कीमत व स्पेसिफिकेशन


intex ने अपना नया स्मार्टफोन इंटेक्स Aqua S1 लॉन्च कर दिया है बजट कैटगरी में लॉन्च नया स्मार्टफोन एंड्राइड नौगत पर कार्य करता हैं इस फ़ोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन इसे खास बनाते है। इस स्मार्टफोन की कीमत 3999 रुपए है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2300 एमएएच की बैटरी है जिससे अच्छा टॉक टाइम मिलने का अनुमान है। इंटेक्स Aqua S1 बजट स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। इस फोन को ब्लैक कलर व शेम्पैन वेरिएंट में लॉन्च किया है।

features-

कंपनी ने यह फ़ोन 5 (854 x 480 पिक्सल) इंच FWVGA डिस्प्ले के साथ पेश किया है यह स्मार्टफोन एंड्राइड नौगत पर चलता है इसमें क्वाडकोर 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है। बहतरीनस्पीड व गेम प्लेयिंग के लिए 1 जीबी रैम है इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी है, यह फोन 4G VoLTE से लैस है। इस फ़ोन का कुल वजन 156 ग्राम है।
intex.in
अब बात करते है कैमरे की क्युकी कैमरा आज स्मार्ट फ़ोन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है इसमें फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का रिएर कैमरा दिया गया है सेल्फी व विडीयो कालिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5एमएम हैडफोन जैक दिया गया है ,तो अगर आप एक सस्ता स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहें है तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Comments